5 जून को लगने वाला है चांद ग्रहण, देखिए कहां-कहां आएगा नज़र

5 जून को लगने वाला है चांद ग्रहण, देखिए कहां-कहां आएगा नज़र

नई दिल्ली: कल से शूरू होने वाले महीने जून में 2 ग्रहण होने वाले हैं. पहला ग्रहण 5 जून को लगेगा जोकि चांद ग्रहण होगा. वहीं दूसरा 21 जून को सूरज ग्रहण होगा.  ये दोनों ही ग्रहण भारत में दिखाई देंगे. 5 जून को लगने वाला चांद ग्रहण हिंदुस्तान के अलावा यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाई देगा. वहीं 21 जून को लगने वाला सूरज ग्रहण हिंदुस्तान, जनूबी मशरिकी यूरोप और एशिया में दिखाई देगा.

 

5 जून को लगने वाला चांद ग्रहण 3 घंटे और 18 मिनट का होगा. यह 5 जून को रात को 11.15 बजे शुरू होगा और 6 जून को सुबह के12.54 बजे इसका असर ज्यादा दिखाई देगा और 6 जून 2:34 बजे खत्म होगा.

 

वहीं 21 जून को होने वाला सूरज ग्रहण 9:15 पर शुरू होगा. 12:10 पर इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा और दोपहर 3:04 बजे जुज़वी (आंशिक) ग्रहण खत्म होगा. 

Signup for Free Website