Carryminati की इस वीडियो ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
अपने वीडियो में कैरी मिनाटी ने आमिर सिद्दीकी के साथ-साथ कई टिकटॉकर्स की क्लास लगा दी। दोनों के बीच छिड़ी इस जंग में कई लोग कैरी मिनाटी का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ आमिर के सपोर्ट में हैं।
दरअसल यह सारा मामला शुरू हुआ था कंटेंट को लेकर। Tiktoker आमिर सिद्दीकी ने यूट्यूबर्स पर निशाना साधते हुए एक वीडियो बनाया था। जिसमें वह कह रहे थे कि यूट्यूबर्स उनके वीडियोज़ को कॉपी कर रहे हैं। साथ ही आमिर ने कहा था कि टिक-टॉक यूजर्स को लेकर बेवजह नफरत फैलाई जा रही है। जिसके बाद यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने अपने ही अंदाज में आमिर सिद्दीकी के साथ-साथ बाकी Tiktokers की भी क्लास लगा दी।
The 12 minute 37 seconds video instantly went viral and crashed the YouTube statistics like never before. Here are some records it has made in 24 hours of release.
• Fastest Indian Video to 1M likes (2Hrs)
• Fastest Indian Video to 2M likes (5Hrs)
• Fastest Indian Video to 3M likes (9 Hrs)
• Fastest Indian Video to 4M likes (17 Hrs)
• Fastest Indian Video to 5M likes (22 Hrs)
• Most Liked Indian Video in first 24 Hours (5.2M)
• 2nd Most Liked Video in the World in first 24 Hours (5.2M)
• 4th Most Liked Indian Video on YouTube
• 2nd Most Commented Indian Video on YouTube (451K)
• Most Comments on a Video in first 24 Hours (451K)
• Most Subscribers Gain in 24 Hours (1.3M)
• 8th Most Viewed Indian Video in first 24 Hours (19.96M)
After 14 Hours
— Ravi Kumar (@akkian_msdian) May 9, 2020
Views ~ 12M
Likes ~ 3.6M
Dislike ~ 33k
Comments ~ 342k
Never Mess With YouTubers#carryminati #BanTikTokInIndia pic.twitter.com/tKiltwJNmI
कैरी मिनाटी के वीडियो को इतना पसंद किया गया कि इसने रिकॉर्ड बना दिया। कैरी मिनाटी के वीडियो पर केवल कुछ ही घंटों में 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आए थे। वहीं उनकी वीडियो पर अबतक 22 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। दोनों के बीच छिड़ी इस जंग में ज्यादातर लोग कैरी मिनाटी का सपोर्ट करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर इसके बाद कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। साथ ही इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जिसमें #carryminatiroast #skirt #amirsiddiqui #tiktokers शामिल हैं।